आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और गिरावट के संकेत बने

प्याज की बेतहाशा कीमतों के चलते ग्राहकी में आ रही गिरावट के चलते इसके दाम गिरने लगे हैं। सोमवार को राजधानी में 140 रुपये किलो तक पहुंच चुका प्याज 80 रुपये किलो में बिका। जबकि थोक में प्याज 70 रुपये किलो तक बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और गिरावट के संकेत बने हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों आवक कमजोर होने के साथ ही ऊपरी मार्केट में आ रही तेजी के चलते प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई थी। इसके चलते प्याज की रोजाना की खपत भी 70 फीसद गिर गई थी और ग्राहक भी पूरे तरह से नदारद हो गए थे।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों प्याज की आवक भी कमजोर हो गई थी। हफ्ते भर बाद प्याज की पांच से सात गाड़ियां आई। आलू-प्याज थोक व्यावसायी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल का कहना है कि आने वाले दिनों में जैसे ही आयातित प्याज की सप्लाई बढ़ेगी, इसकी कीमतों में और गिरावट आएगी।

Related Articles

Back to top button