Jharkhand Assembly Election 2019 तीसरे चरण का मतदान हो गया संपन्न, पढ़े पूरी खबर

Jharkhand Assembly Election 2019 तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। झामुमो ने दावा किया है कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद ही महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए 41 का आंकड़ा मिलता नजर आ रहा है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शहरी मतदाताओं की बेरुखी लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। रांची में कम मतदान होने के पीछे ठीकरा उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधि पर फोड़ा।

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि धनबाद में रैली के दौरान उन्होंने देश को दो हिस्सों में बांटने वाली बातें कही है। तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पीएम झारखंड में इतनी बार आए हैैं कि राज्य में अब उन्हें स्थायी रूप से रहना चाहिए। कहा कि पिछली बार भी पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देते हुए झामुमो नेता हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर नहीं उडऩे दिया गया। इसको लेकर झामुमो ने आपत्ति भी जताई थी। इस बार भी संताल परगना में मोदी की सभा है। इस बार भी सुरक्षा के नाम पर हेलीकॉप्टर नहीं उडऩे दिया जाएगा। भाजपा कुछ भी प्रयास कर ले, राज्य के लोगों का गुस्सा शांत नहीं कर पाएगी। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा में भाजपा को इक्के-दुक्के विधायक ही नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button