Xiaomi ने 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तर चलने वाले Mi Super Sale को अगले 5 दिनों के लिए किया और एक्सटेंड

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने यूजर्स को एक और खुशखबरी दी है। कंपनी ने 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तर चलने वाले Mi Super Sale को अगले 5 दिनों के लिए और एक्सटेंड कर दिया है। ये सेल केवल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जा रही है। इस सेल में कंपनी के पिछले साल और इस साल लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन्स Poco F1, Redmi K20, Redmi K20 Pro समेत कई लेटेस्ट मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स पर Rs 12,000 तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस सेल में यूजर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई समेत कई बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंड डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाली टॉप डील्स के बारे में

एंड्रॉइड Go प्लेटफॉर्म पर आधारित बजट स्मार्टफोन Redmi Go को इस सेल के दौरान Rs 4,499 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन 1GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 को Rs 14,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही साथ इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी फीचर के साथ दी गई है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 है।

इस साल लॉन्च हुए कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन Redmi K20 Pro पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Rs 27,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन को Rs 25,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये पॉप-अप सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, Redmi Note 7S पर भी इस सेल में डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ये स्मार्टफोन Rs 8,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro को Rs 10,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर फ्लैट Rs 5,000 का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button