कई बार बहुत अधिक दर्द में बच्चो के डायपर रशेस से राहत के लिए अपनाये ये टिप्स
डायपर रैशेज़ (diaper rashes) बच्चों के लिए तकलीफ भरे हो सकते हैं। इनमें, कई बार बहुत अधिक दर्द और तकलीफ होती है। जिससे, बच्चे परेशान हो जाते हैं। डायपर रैशेज़ के लिए कुछ टिप्स देते हैं। जिनसे, बच्चों को डायपर रैश की समस्या से जल्द राहत दिलाने में मदद होती है।
स्किन केयर टिप्स, जो डायपर रैशेज़ से दिलाती हैं राहत
बच्चे की सफाई करते समय रखें खास ख्याल : जब, बच्चे की डायपर बदलें। तो, माइल्ड बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करें। गीले कॉटन के कपड़े से पोंछने के बाद स्किन को थोड़ी देर डायपर-फ्री रखें। इससे, डायपर रैशेज़ से बचा जा सकता है। इसी तरह, बच्चे की सफाई के लिए केमिकल-वाले प्रॉडक्ट्स, साबुन या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल ना करें। ये सभी चीज़ें बच्चे की कोमल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
जल्द-जल्द बदले डायपर : यह एक ग़लती है, जो डायपर रैशेज़ की वजह बन सकती है। क्योंकि, गीले डायपर की वजह से बच्चे की स्किन को नुकसान होता है। इसीलिए, जितनी जल्दी हो गीले डायपर को बदल दें। इससे, बच्चे की त्वचा को हेल्दी रखने में मदद होगी। साथ ही, इंफेक्शन और नमी से भी बचाना आसान हो सकेगा।
ना करें डॉक्टर से सम्पर्क करने में देर: अगर, डायपर रैशेज़ के बाद बच्चे को बुखार, फोड़े, पस या मवाद भरी फुंसियां या त्वचा में कटने-फटने जैसी कोई परेशानी दिखे। तो, तुंरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। ये सभी स्किन इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं। इन्हें, नज़रअंदाज़ करना बच्चे का दर्द और परेशानियां बहुत अधिक बढ़ा देगा।