Nokia 2.3 भारत में हुआ लॉन्च, एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी

 HMD ग्लोबल ने पिछले दिनों मिस्त्र में अपने बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च करने के बाद अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिाय है। फिनलैंड स्थित कंपनी ने बुधवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी। महज 8,199 रुपए की कीमत में आया यह स्मार्टफोन बाजार में 27 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के रूप में कंपनी अपने यूजर्स को एक साल की रिप्लेस मेंट वॉरंटी दे रही है और इसके तहत उन लोगों के स्मार्टफोन रिप्लेस करेगी जिन्होंने इसे 31 मार्च 2020 के पहले खरीदा हो।

फोन लॉन्च करते हुए HMD ग्लोबल के भारत, मिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीका के हेड सनमीत कोचर ने बताया कि लोगों को हमारी एक साल में रिप्लेसमेंट वाली स्कीम पसंद आ रही है। इसे हम अब फीचर फोन्स से आगे बढ़ाते हुए स्मार्टफोन्स पर लागू कर रहे हैं।

Nokia 2.3 खरीदने वालों को एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ ही जियो सबस्क्राइबर्स को 249 रुपए औऱ 349 रुपए के प्लान्स पर 7,200 रुपए के फायदे मिलेंगे। इनमें 2200 रुपए का डैशबैक, 3000 रुपए के क्लीयरट्रिप वाउचर्स और 2000 का जूमकार पर डिस्काउंट शामिल है।

Nokia 2.3 के यह हैं स्पेसिफिकेशंस

Nokia 2.3 एक डुअल सिम फोन है और एंड्रायड 9 पाई के साथ आ रहा है और एंड्रॉयड 10 पर अपग्रेड हो सकेगा। 6.2 इंच की 720×1520 पिक्सल वाली एचडी प्लस स्क्रीन के साथ लॉन्च हुए Nokia 2.3 में 19:9 का एस्पेक्ट रेशो दिया गया है वहीं यह MediaTek Helio A22 SoC क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है। हालांकि, इसमें 2 जीबी रैम ही दी गई है। कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 9 पाई के साथ पेश किया है और खबर है कि यह एंड्रॉयड 10 रेडी है।

फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 32 जीबी मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB (v2.0) और a 3.5mm headphone jack दिया गया है। इसके अलावा फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड की दी गई है।

Related Articles

Back to top button