होली के बाद पड़ा सीबीएसई 10वीं मैथ्स का पेपर, देखें टाइम टेबल
CBSE Board 10th 12th Exam Date Sheet 2020: सीबीएसई डेटशीट 2020 ( CBSE 10th Time Table 2020 और CBSE 12th Time Table 2020 ) जारी हो चुकी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि जारी होते ही स्टूडेंट्स ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। CBSE Board Exam 2020 डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। अगर मुख्य पेपरों की बात की जाए तो सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला मुख्य पेपर 26 फरवरी को इंग्लिश का होगा। 29 फरवरी को हिंदी, 4 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को संस्कृत, 12 मार्च को गणित, 18 मार्च को समाजिक विज्ञान और 20 मार्च इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की परीक्षा होगी। CBSE Class 10 Date Sheet में ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे कठिन माने जाने वाला मैथ्स का पेपर होली ( Holi 2020) के बाद पड़ रहा है।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स की सबसे ज्यादा नजर मैथ्स के पेपर पर होती है। स्टूडेंट्स पूरे साल मैथ्स के पेपर के लिए मेहनत करते रहते हैं। मैथ्स का पेपर देखते ही बहुत से स्टूडेंट्स के हाथ पांव फूल जाते हैं। इस बार यह होली के बाद पड़ रहा है। हालांकि होली और मैथ्स के पेपर में एक दिन का गैप है। होली 10 मार्च की है। होलिका दहन 9 मार्च का है। 12 मार्च को सीबीएसई 10वीं का मैथ्स का पेपर है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अगर होली खेलनी है तो उन्हें अभी से मैथ्स के पेपर की अच्छी तैयारी करनी होगी। रिवीजन और सिलेबस टाइम पर पूरा करने की रणनीति बनानी होगी।
CBSE 12th Time Table 2020
सीबीएसई 12वीं परीक्षा कार्यक्रम 2020 के तहत 30 मार्च को 12वीं के छात्रों की अंतिम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विषयों में 22 फरवरी से मनोविज्ञान, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को भौतिक विज्ञान, 3 मार्च को इतिहास, 5 मार्च को अकाउंटेंसी, 6 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, 7 मार्च को रसायन विज्ञान,14 मार्च को जीव विज्ञान, 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को हिंदी और 23 मार्च को भूगोल, 30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।