Gold के दाम में एक बार फिर गिरावट, जानिए आज का भाव
विदेशी बाजारों में नरमी के साथ ही सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 38,065 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी वाला सोना वायदा भाव 44 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 38,065 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 1,563 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
इसी प्रकार अप्रैल डिलिवरी वाले सोना वायदा का भाव 55 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 38,106 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 59 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अपने सौदे कम करने से भाव में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.13 प्रतिशत गिरकर 1,482.50 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहा।
चांदी का वायदा भाव भी गिरा
वैश्विक बाजार में नरमी और सटोरियों की खरीदारी कम होने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी 76 रुपये गिरकर 44,720 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च अनुबंध के लिये चांदी वायदा 76 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 44,720 रुपये किलो पर आ गई। इस अनुबंध में 2,574 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार मई अनुबंध के लिये चांदी का वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 45,213 रुपये किलो पर पहुंच गया। इसमें 29 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.08 प्रतिशत गिरकर 17.14 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर रहा।