बिहार में भी छाया हुआ है NRC विवाद इसे लेकर एनडीए में ही मचा हुआ घमासान

NRC विवाद बिहार में भी छाया हुआ है। इसे लेकर एनडीए में ही घमासान मचा हुआ है। सीएम नीतीश ने साफ कर दिया है कि NRC बिहार में लागू नहीं होगा। इसे लेकर चिराग पासवान अब सामने आए हैं। उन्‍होंंने घंटा भर में ही ताबड़ताड़ चार ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में तो लोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने केंद्र की मोदी सरकार को ही निशाने पर ही ले लिया है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि केंद्र सरकार देश के लोगों को समझाने में विफल रही है।

चिराग का पहला ट्वीट

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है- ‘देश के हालात पर कल पार्टी ने चर्चा की और इसकी जानकारी गृह विभाग को भी दी गयी है।जिस तरह का CAB और NRC को जोड़ कर प्रदर्शन देश में हो रहा है उससे साफ़ है कि देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है।’

चिराग का दूसरा ट्वीट 

चिराग ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है- ‘लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है।एसी परस्तिथि उत्पन्न ना हो इसलियी लोक जनशक्ति पार्टी ने इस विधेयक को सदन में लाने से पहले सहयोगियों से विस्तृत चर्चा करने का आग्रह सरकार से किया था।’

चिराग का तीसरा ट्वीट 

चिराग ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है- ‘NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की ज़िम्मेदारी भी सरकार की है।सहयोगी होने के नाते लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है की प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे।’

चिराग का चौथा ट्वीट 

चिराग ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ किए चौथे ट्वीट में लिखा है- ‘लोक जनशक्ति पार्टी ये विश्वास दिलाती है की NRC को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए है उसका उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी किसी ऐसे विधेयक का समर्थन नहीं करेगी जो आम लोगों के हित में ना हो ।’

Related Articles

Back to top button