Huawei ने अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स के साथ “Together 2020 campaign” की शुरुआत की…
Huawei ने अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स के साथ “Together 2020 campaign” की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत 25 दिसम्बर से हुई है और यह कैंपेन 5 जनवरी 2020 तक चलेगा। क्रिसमस और न्यू ईयर फेस्टिवल्स को ध्यान में रखते हुए Huawei अपने उपभोक्ताओं के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आया है। ये ऑफर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिलेंगे।
ऑफर में उपलब्ध प्रोडक्ट डिटेल्स:
Huawei Y9 Prime 2019, Huawei P30 Lite या Huawei Watch GT 2 की खरीद पर उपभोक्ताओं को Rs 2999 का मिनी स्पीकर फ्री मिलेगा। Huwaei P30 Pro और Huawei Mate 20 Pro की खरीद पर Rs 6999 के Huawei Freelace फ्री मिलेंगे।
Huawei Y9 Prime 2019: कंपनी के इस पहले पॉप-आप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 16MP फ्रंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन के रियर पर 16MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसी के साथ पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 4000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Rs 15990 के इस स्मार्टफोन को Amazon से कई ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है।
Huawei P30 Lite: इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फोन की तरह मौजूद फीचर्स के लिए जाना जाता है। अच्छे डिजाइन,अल्ट्रा-वाईड कैमरा लेंस और 32MP कैमरा के साथ यह फोन 6.15 FHD डिस्प्ले के सतह आता है। Rs 15490 के इस हैंडसेट को Amazon से कई अच्छे ऑफर्स के साथ ख़रीदा जा सकता है।
Huawei P30 Pro: स्मार्टफोन फोटोग्राफी के मामले में कंपनी के सबसे बेहतर फोन्स में से एक यह हैंडसेट क्वैड-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 20MP वाईड-एंगल सेंसर, 40MP प्राइमरी सेंसर, 8MP जूम लेंस और टाइम-ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया गया है। Rs 69000 में इसे Amazon से ऑफर्स के साथ क्लब कर के खरीदा जा सकता है।
Huawei Mate 20 Pro: भारत में पहली Mate सीरीज के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वर्ल्ड-फर्स्ट फीचर जैसे की रिवर्स-चार्जिंग मौजूद है। 7nm चिपसेट पर चलने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। हैंडसेट के रियर पर Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ड्यूल-NPU और Huawei की सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी मौजदू है, जो हाई-स्पीड 40W चार्जिंग का इस्तेमाल करती है। Rs 54,990 में इसे Amazon से अन्य ऑफर्स क्लब कर के खरीदा जा सकता है।