हर उम्र की महिलाओं पर छाया टो-रिंग का जादू
आजकल बदलते फैशन के दौर में महिलाओं के पहनावे व उनकी स्टाइल में भी फर्क आया है. तभी तो महिलाओं के पैरों की सुंदरता बढ़ाने वाली बिछियां अब टो रिंग हो गई है। चाहे जॉब वाली महिला हो या घरेलू सब बिछिया की इस अदा पर दिल से फिदा हैं। यह टो रिंग हर उम्र की महिलाओं को लुभा रहे हैं।
आजकल चलन में आए टो रिंग मेटल और गैर मेटल दोनों के बने होते हैं। अमूमन यह पैर की दूसरी उंगली में पहने जाते हैं, लेकिन बदलते फैशन के साथ इसे पैर की किसी भी उंगली में पहना जा सकता है। टो रिंग हर अवसर पर पहने जा सकते हैं, चाहे वे खास हो या आम। यह पारंपरिक और कैजुअल दोनों स्टाइल में पहने जा सकते हैं। आजकल टो रिंग को किसी भी तरह के कपड़े के साथ पहनाकर ट्रैंडी और स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।
इन दिनों प्लास्टिक के भी टोरिंग बाजार में खूब लोकप्रिय हैं। टोरिंग विभिन्नह रंग डिजाइन आकार में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं रबर, मोती, स्टोंस के टोरिंग की विशाल रेंज मार्केट में उपलब्ध हैं। आज कल फैशन जगत में विभिन्न प्रकार के टोरिंग मौजूद हैं। स्टील के टोरिंग बाजार की स्पेशल रौनक हैं।
साथ ही स्टर्लिग सिल्वर टो-रिंग इंटरनेशलन बाजाकर में धूम मचाए हुए हैं। फंकी और कूल किस्म के टो रिंग आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के टो रिंग मौजूद हैं। स्टील के टोरिंग बाजार की खास रौनक बने हुए हैं। अब जब भी आपका बाजार घूमने का मन हो तो खूबसूरत टोरिंग को जरूर खरीदे ताकि वो आपकी खूबसूरती में और चार चाँद लगाए।