बढ़ते प्रदूषण के बीच राहत की खबर, देश के वन एवं वृक्ष क्षेत्र में हुई वृद्धि

देश और दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के स्‍तर के बीच भारत के लिए एक राहत की खबर है। हमारे देश में वृक्ष क्षेत्र में वृद्धि हुई है। देश का वन एवं वृक्ष क्षेत्र दो साल में 5188 वर्ग किलोमीटर यानि 0.65 फीसद बढ़कर 8,07,276 वर्ग किलोमीटर पर पहुंच गया है।

पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के वन क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट, 2019′ जारी की। भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा तैयार इस द्विवार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि दो साल में घोषित वन क्षेत्र में जंगल 330 वर्ग किलोमीटर घट गए। वहीं इनके बाहर 4306 वर्ग किलोमीटर बढ़े हैं।

Related Articles

Back to top button