उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने जाने वाली 34 ट्रेनें चल रही हैं लेट….
34 Delhi bound trains delayed by 15 hours दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भले ही कोहरा कुछ छटा हो लेकिन उत्तर भारत के लोगों को इससे निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में छाए घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने जाने वाली 34 ट्रेनें लेट चल रही हैं। यही नहीं कुछ ट्रेनें तो तकरीबन 15 घंटे की देरी से चल रही हैं।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12819) जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें 15 घंटे की देरी से चल रही हैं जबकि पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्स (12875) 13 घंटे लेट है। यही नहीं लखनऊ-मेरठ एक्स 12 घंटे जबकि चेन्नई हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्स आठ घंटे देर से चल रही है। हैदराबाद नई दिल्ली तेलंगाना एक्स पांच घंटे 30 मिनट की देर से चल रही है।
यही नहीं पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्स (12875) 13 घंटे जबकि लखनऊ दिल्ली गोमती एक्स पांच घंटे की देरी से चल रही है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का संचालन सामान्य है। मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में था। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य ऑपरेशन निलंबित हो गए थे जबकि 20 फ्लाइटों को डायवर्ट (16 flights diverted) करना पड़ा था। यही नहीं चार उड़ानें रद कर दी गई थीं।