वर्ष 2020 के पहले दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार….
वर्ष 2020 के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एक्सिस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 96 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 96.07 अंक यानी 0.23 फीसद बढ़कर 41,349.81 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 24.95 अंक यानी 0.21 फीसद चढ़कर 12,193.40 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 0.82 फीसद तक की तेजी आई। एलएंडटी , इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़े। दूसरी ओर एनटीपीसी में सबसे ज्यादा 0.29 फीसद तक की गिरावट देखी गई। टीसीएस और नेस्ले इंडिया में भी सुस्ती का दौर रहा।
नए साल के पहले दिन रुपया बढ़त के साथ खुला और बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे चढ़कर 71.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में , रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में बढ़त के साथ 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में बढ़कर 71.29 रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबार दिन के बंद से सात पैसे बढ़कर चल रहा था। रुपया मंगलवार को 71.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।