आज इन राशिवालों पर बरसेगा चारों तरफ से धन, जानिए इन राशिवालों के नाम
मेष- आज आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. आज मानसिक चिंता बनी रहेगी और खर्च की अधिकता रहेगी. आज आपको नेत्र विकार सम्भव है. उहापोह की स्थिति रहेगी. आज प्रेम की अच्छी स्थिति है.
वृषभ- आज रुपए-पैसे के मामले में लाभ होगा और आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज आपके लिए मानसिक चंचलता बनी रहेगी. आज प्रेम की अच्छी स्थिति है.
मिथुन- आज आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग होगा. उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे. आज आप अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज आपके प्रेम की अच्छी स्थिति रहेगी.
कर्क- आज आपका भाग्यवश कोई काम बनेगा और आप जोखिम से उबर गए हैं. धीरे-धीरे अच्छे दिनों की तरफ बढ़ गए हैं. आज आप अपने मान सम्मान पर ध्यान दें. आज आपके प्रेम की ठीक ठाक स्थिति है.
सिंह- आज आप गंभीर परिस्थितियों से उबर जाएंगे. आज समय थोड़ा जोखिम भरा है और चोट लग सकती है. आज किसी परेशानी में पड़ सकते हैं और थोड़ा बचकर चलिए. आज प्रेम की मध्यम स्थिति है.
कन्या- आज रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. आज आप भावुक बने रहेंगे. आज प्रेम की बहुत अच्छी स्थिति है.
तुला- आज आपकी सफलता की राह से संकट हट जाएंगे. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आज आपका मन भयभीत रहेगा. आज आपके प्रेम की अच्छी स्थिति है.
वृश्चिक- आज आपमें उर्जा बनी रहेगी. आज कुटुम्बों में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनसे तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है. आज आप कई तरह की बातें बोल देंगे लेकिन कंट्रोल करें. आज भावुक बने रहेंगे. आपके प्रेम की अच्छी स्थिति है.
धनु- आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है. आज बहुत सारी चीजें आपके अंदर चल रही हैं. थोड़ा बचकर पार करें. आज प्रेम की ठीक ठाक स्थिति है.
मकर- आज कार्यों को करने के लिए उचित समय है. जो आपने सोचा है उसे अमल में लाएं. अच्छा समय है. आज आपको अज्ञात भय सताएगा. आज प्रेम की अच्छी स्थिति है.
कुंभ- आज हर दृष्टिकोण से अच्छा समय है. चारों तरफ से धन आ रहा है. आप आगे बढ़ रहे हैं. आज पूंजी का निवेश अभी मत कीजिए. आज आपके प्रेम की मध्यम स्थिति है.
मीन- आज आपके लिए बहुत अच्छा समय है और मन अनुकूल रहेगा. जीवन में तरक्की करेंगे. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगा. आज अपने मन की चंचलता पर काबू रखें. आज प्रेम की उत्तम स्थिति है.