Indian Railway 06 ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग गोमतीनगर में भी हो सकेगी ट्रेनों की मेंटिनेंस….

राजधानी स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अब ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार किया जाएगा। यहां की वॉशिंग लाइन को अगले सप्ताह कमीशंड करके यहां ट्रेनों का मेंटिनेंस किया जा सकेगा। साथ ही गोमतीनगर से पूर्वाचल की कई ट्रेनों का संचालन भी होगा। रेलवे वॉशिंग लाइन को शुरू करने के लिए गोमतीनगर यार्ड की रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग करेगा।

इसमें प्वाइंट और सिग्नल के कार्य अपग्रेड होंगे। इस कारण आठ जनवरी से सात मेमू सेवाओं को निरस्त किया जाएगा। छह ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे जबकि कई ट्रेनें बीच रास्ते रोकी जाएंगी। ट्रेन 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 से 13 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ चारबाग -मल्हौर होकर चलेगी। वहीं कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 12 जनवारी को चारबाग होकर रवाना होगी। टेन 12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 11 जनवरी को लखनऊ चारबाग होकर जाएगी। छपरा मथुरा एक्सप्रेस 13 जनवरी को बादशाहनगर नहीं आएगी। यह ट्रेन चारबाग होकर जाएगी। जबकि 12 जनवरी को छपरा-फरूखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस भी इसी रास्ते गुजरेगी। वहीं 12 जनवरी को 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस ऐशबाग नहीं आएगी। यह ट्रेन चारबाग आकर आगे रवाना होगी।

देर से छूटेगी ट्रेन

लखनऊ जंक्शन से 11 जनवरी को रवाना होने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 40 मिनट और 13 को 60 मिनट रुककर चलेगी। वहीं 13 जनवरी 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से जाएगी।

निरस्त होंगी ये मेमू

आठ से 13 जनवरी तक 64232/64234 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू, 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू, 64273 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू निरस्त होगी। जबकि 64252 कानपुर -लखनऊ जंक्शन मेमू 12 जनवरी को, 64274 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू, 64275 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू, 64257 लखनऊ जंक्शन-कानपुर अनवरगंज मेमू मेमू निरस्त होगी।

लखीमपुर एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान उतरा

लखीमपुर एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रात को 8:50 बजे रवाना होने वाली 15054 लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से रवाना हो सकी। लखनऊ जंक्शन के आउटर पर 55066 लखनऊ जंक्शन-लखीमपुर एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान उतर गया।

दो घंटे खड़ी रही ट्रेन 

लखनऊ जंक्शन के यार्ड में इंजन बेपटरी होने के कारण काठगोदाम से लखनऊ जंक्शन आ रही ट्रेन आलमनगर में दो घंटे तक खड़ी रही। इसके चलते यात्रियों ने हंगामा कर दिया। कई यात्रियों ने कैब बुक करवायी और आलमनगर में ही अपना सफर समाप्त कर दिया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button