मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते छह सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, जानिए भाव

मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव के चलते सोने की कीमत आसामान छूने लगी है। सोना इस समय छह सालों के उच्चतम स्तर पर आ गया है। बगदाद में अमेरिकी हमले के बाद उपजे तनाव के चलते इस समय निवेशकों का पूरा ध्यान सेफ हैवन सोने की तरफ है। यही कारण है कि सोने में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। डॉलर में गिरावट, कमजोर रियल एस्टेट और ट्रेड-वॉर के प्रभाव के चलते भी वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आ रही है। साल 2020 में तेजी से आसामान छू रहा सोना लगभग एक सदी की सबसे बड़ी सालाना बढ़त की ओर बढ़ रहा है। इसी तरह घरेलू बाजार की बात करें, तो रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

वैश्विक कीमतों में भारी उछाल

सोने का हाजिर भाव 2.3 फीसद की उछाल के साथ 1,588.13 डॉलर प्रति औंस तक गया है, जो कि अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह यह 1.61 फीसद यानी 25.06 डॉलर की बढ़त के साथ 1,577.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं गोल्ड फ्यूचर का भाव 2.5 फीसद की बढ़त के साथ 1,590.90 डॉलर प्रति औंस तक गया है। उधर पैलेडियम 1.2 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 2,013.90 डॉलर प्रति औंस तक गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो इसमें भी भारी तेजी देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह चांदी का हाजिर भाव 2.17 फीसद की तेजी के साथ 18.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

भारत में 40,000 पार जा पहुंचा सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के अनुसार, सोना (999) शुक्रवार को 40,092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोना (995) की बात करें, तो यह शुक्रवार को 39,931 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एसोसिएशन के अनुसार चांदी (999) शुक्रवार को 47,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोना वायदा का भाव 41 हजार के पार

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 2.12 फीसद या 852 रुपये की तेजी के साथ 40,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 2.17 फीसद या 874 रुपये की तेजी के साथ 41170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 2.17 फीसद या 1033 रुपये की तेजी के साथ 48560 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button