राजघराने के वारिस ने शाही पद छोड़ने का किया फैसला, पैसा कमाने की बना रहे योजना

ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस चार्ल्‍स के छोटे बेटे हैरी ने शाही पद के रूप में रॉयल फैमिली के वरिष्‍ठ सदस्‍य की हैसियत छोड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि वह अपनी पत्‍नी मेगन मार्केल के साथ आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनने की योजना बना रहे हैं. इस दंपति ने कहा कि कई महीनों के विचार-विमर्श के बाद हमने इस साल परिवर्तन की योजना बनाई है. उन्‍होंने कहा कि वह मौजूदा व्‍यवस्‍था के तहत अपने लिए प्रगतिशील रोल खोजने के लिए उत्‍सुक हैं.

उन्‍होंने कहा कि वह रॉयल फैमिली से मिले अपने पद को छोड़कर खुद से आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन वह ब्रिटिश महारानी का सहयोग पहले की तरह करते रहेंगे. प्रिंस हैरी की पत्‍नी मेगन मार्केल के पास डचेस ऑफ ससेक्‍स का खिताब है. इसके साथ ही दंपति ने ब्रिटेन और अमेरिका में वक्‍त गुजारने के संबंध में भी बताया. उन्‍होंने कहा कि भूगौलिक संतुलन साधते हुए हम शाही परंपरा के अनुरूप अपने बेटे की परवरिश करेंगे. इसके साथ ही हम नए चैरिटेबल वेंचर को लांच कर अपना ध्‍यान उस पर फोकस करेंगे. हम जल्‍द ही अपने नए कदम के बारे में विस्‍तार से बताएंगे.

Related Articles

Back to top button