Honor आज करेगा भारत में बड़ा धमाका
Honor 9X को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Huawei के सब-ब्रांड Honor द्वारा नई दिल्ली में 12:30pm (दोपहर) IST को एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है.
Honor 9X के साथ ही कंपनी इवेंट में Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i को भी लॉन्च करेगी. Honor 9X को Honor 9X Pro के साथ पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. इसी तरह Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i को भी चीन में पिछले साल लॉन्च किया जा चुका है.
Honor द्वारा Honor 9X, Magic Watch 2 और Band 5i के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब पर की जाएगी.
लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत 12:30pm IST से होगी. भारत में Honor 9X की संभावित कीमत की बात करें तो इसे चीन से मिलती जुलती कीमत में उतारा जा सकता है.
इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,399 (लगभग 14,400 रुपये) की शुरुआती कीमत में उतारा गया था. ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए रखी गई थी.
इसी तरह 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,400 रुपये) रखी गई थी. कंपनी ने टॉप मॉडल यानी 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 19,500 रुपये) तय की थी.
इसी तरह चीन में Honor Magic Watch 2 और Band 5i की कीमत का भी ऐलान नहीं किया है. हालांकी Honor 9X की तरह ही इनकी कीमत भी चीन से मिलती जुलती कीमत वाली कीमत में रखी जा सकती है.
चीन में Magic Watch 2 की कीमत 42mm वेरिएंट के लिए CNY 1,099 (लगभग 11,200 रुपये) और 46mm वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 12,200 रुपये) रखी थी. हालांकि Honor Band 5i की कीमत CNY 159 (लगभग 1,600 रुपये) रखी गई थी.