शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हासिल किया एक खास मुकाम
भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाम हासिल कर लिया है। वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाले शिखर धवन ने मुंबई के वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक माइलस्टोन हासिल किया। शिखर भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 रन से ज्यादा बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
14 जनवरी को मुंबई के मैदान पर शिखर धवन ने चोट के बाद वापसी करते हुए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने पहले वनडे मैच में 26वां रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की संख्या को तीन अंकों से 4 अंकों में पहुंचा दिया। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ओपनर रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भारतीय टीम के लिए ये कमाल कर चुके हैं।
कंगारू टीम के खिलाफ किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और शतक बनाने से चूकने वाले शिखर धवन ने इस मुकाबले में 91 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। शिखर धवन को पैट कमिंस ने एस्टन एगर के हाथों कैच आउट कराया। शिखर धवन ने इस मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की 28वीं फिफ्टी ठोकी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका ये 5वां अर्धशतक था। इससे पहले वे कंगारू टीम के खिलाफ 4 शतक भी ठोक चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000+ ODI रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
3077 रन – सचिन तेंदुलकर
2047 रन – रोहित शर्मा
1727 रन – विराट कोहली
1660 रन – एमएस धौनी
1049 रन – शिखर धवन
शिखर धवन ने 134 वनडे मैचों में अब तक 5592 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है। धवन का वनडे क्रिकेट में औसत 44.74 का है। धवन ने वनडे क्रिकेट में 697 चौके और 68 छक्के लगाए हैं।