देश में FASTag को अनिवार्य बनाए हुए लगभग हो गये एक महीना, इन बेनिफिट्स का उठाएं लाभ…
देश में FASTag को अनिवार्य बनाए हुए लगभग एक महीना हो गया है। ऐसे में बड़ी संख्या ने अपने वाहनों पर FASTag लगवा लिया है। पेटीएम फास्टैग कई मामलों में बेहद सुविधाजनक है क्योंकि इसमें बहुत कम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है। आपको इस टैग को खरीदने के लिए किसी तरह का आईडी प्रुफ, फोटो और पर्सनल डिटेल्स नहीं देना होगा। आप महज गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात के जरिए पेटीएम फास्टैग मंगा सकते हैं। हालांकि, अब भी बहुत लोग इस टैग को नहीं लगवा पाए हैं तो उन्हें बता दें कि वे किस प्रकार Paytm FASTag खरीद सकते हैं। साथ ही पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज करने का प्रोसेस क्या है और इस टैग के और क्या फायदे हैं।
Paytm FASTag ऐसे खरीदें:
- सबसे पहले Paytm की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
- वेबसाइट पर आपको FASTag का ऑप्शन दिखेगा।
- FASTag ऑप्शन को क्लिक करें।
-
- नए पेज पर आपको टैग की कीमत 100 रुपये, रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में 250 रुपये और मिनिमम बैलेंस के रूप में 150 रुपये यानी कुल 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
- आप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए फास्टैग खरीद सकते हैं।
- पेटीएम आपके पंजीकृत पते पर फास्टैग भेजता है, जिसे आपको वाहन के विंड स्क्रीन पर चिपकाना होता है।
कैसे करें रिचार्जः
अन्य बैंकों एवं पेमेंट बैंकों के विपरीत Paytm Payment Bank में आपको Fastag के लिए अलग वॉलेट रखने या अलग से रिचार्ज की जरूरत नहीं होती है। आप पेटीएम बैलेंस के जरिए ही टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान कर सकते हैं। इस तरह यह काफी सुविधाजनक हो जाता है। हालांकि, पेटीएम वॉलेट में रुपये ऐड करने के 20 मिनट बाद ही टोल का पेमेंट हो सकता है।
मिलती हैं ये सुविधाएं और ये फायदे
- Paytm FASTag बार-बार इस्तेमाल में लाए जाने वाले RFID Tag के साथ आता है।
- यह रजिस्टर्ड पेटीएम वॉलेट से लिंक होता है।
- लिंक्ड वॉलेट से टोल शुल्क स्वतः कट जाता है।
- वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान टोल के रूप में चुकाई गई राशि पर 2.5 फीसद का कैशबैक मिलेगा।
- पेटीएम की ओर से अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह किसी भी तरह की छिपी हुई शुल्क नहीं लेता है।