इस इटैलियन रेस्टोरेंट ने बनाया 103 मीटर लंबाई वाला पिज्जा, पढ़े पूरी खबर
आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग अभी तक पूरी तरह बुझ नहीं पाई है। इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी पूरी मशक्कत कर रहे हैं। इस क्रम में उनकी मदद के लिए यहां का एक इटैलियन रेस्टोरेंट आगे आया है। दरअसल, रेस्टोरेंट ने 103 मीटर (338 फुट) लंबाई वाला पिज्जा (Margherita pizza) बनाया है। इसके जरिए जो भी फंड एकत्रित किया जाएगा वह इन दमकलकर्मियों को सौंपा जाएगा।
बता दें कि इस पिज्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे मिलने वाली लोकप्रियता को देखते हुए रेस्टोरेंट ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत लोगों को यह बताना है कि इस पिज्जा में कितने किलोग्राम आटे का इस्तेमाल किया गया है।