सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज गुरुवार को भी देखने को मिली भारी गिरावट, जानिए भाव…

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार को 11 बजकर 58 मिनट पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 13 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। जिससे यह 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। इस सोने में गुरुवार को 11 बजकर 58 मिनट पर 22 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। जिससे यह 39,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमत में भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में दोपहर 12 बजे 233 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत 46,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोना गुरुवार को 0.16 फीसद या 2.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,556.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.60 फीसद या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 17.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

क्रूड ऑयल में भी गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 19 फरवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव गुरुवार दोपहर 1.56 फीसद या 63 रुपये की गिरावट के साथ 3,985 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button