UK में धूमधाम से मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया झंडारोहण
उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कार्मिकों और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं सुशासन पुरस्कार से आला नौकरशाहों को सम्मानित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, स्कूलों में छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति का संदेश दिया।
पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस संकल्प की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। इस दौरान अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पी विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा/प्रशासन, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता/ फायर सर्विस, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुष्पक ज्योति, महानिरीक्षक, मुख्यालय, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान उत्तराखंड आदि सहित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया।
ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीर्थनगरी के तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नगर निगम में आयोजित किया गया, जहां नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह कि्वीरियाल के संचालन में नगर महापौर अनीता ममगांईं ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिसके बाद ध्वजारोहण किया।
प्राइमरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान नगर निगम के सभी पार्षद व शहर के राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थित थे। ऋषिकेश प्रेस क्लब द्वारा क्लब के कार्यालय पर ध्वजारोहण प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल शर्मा, हरीश तिवाड़ी, विक्रम सिंह व महामंत्री दुर्गा नौटियाल ने किया। बस टर्मिनल कंपाउंड कैंप में पीएसी के जवानों ने झंडे को सलामी दी।
ध्वजारोहण के दौरान आशीष डोभाल सूरज मणि सिलस्वाल, रजनीश कोहली, विनीता खुराना, राजेश शर्मा, अनूप बहुगुणा, ललित शर्मा, कृष्णा डोभाल, राजेश रावत सहित सभी सदस्य मौजूद थे। शिक्षण संस्थान भरत मंदिर इंटर कॉलेज पंजाबी क्षेत्र इंटर कॉलेज राजकीय महिला इंटर कॉलेज पूर्णानंद कॉलेज तथा श्री देव सुमन राजकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने तहसील परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यालय पर तथा कोतवाली में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
धूमधाम से मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस
डोईवाला आसपास क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। ध्वजारोहण के साथ विद्यालय में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से स्कूली छात्र छात्राओं ने आगंतुकों का मन मोहने के साथ देशभक्ति के जज्बे को भी दिखाया। डोईवाला तहसील में लक्ष्मी राज चौहान, डोईवाला विकासखंड में प्रशिक्षु आइएएस खंड विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, चीनी मिल में अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत, डोईवाला कोतवाली में कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं, डोईवाला हॉस्पिटल में अस्पताल अधीक्षक एसके भंडारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला नगर पालिका में चेयरमैन सुमित्रा मनवाल, डोईवाला चौक पर स्थानीय व्यापारियों ने भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।
कुमाऊं में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
कुमाऊं के सभी जिलों में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूलों, सरकारी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की ओर आयोजन कर तिरंगा फहराया गया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। सड़कों पर गूंजते देशभक्ति के तराने लोगों में देश के प्रति अनुराग और समर्पण का जज्बा भर रहे हैं।