पेट्रोल-डीजल में गिरावट का दौर आज भी जारी, जानिए कितने कम हो गए भाव
पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट का दौर आज मंगलवार को भी जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस समय दो महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। आइए जानते हैं कि दिल्ली सहित देश के बड़े महानगरों में आज मंगलवार को पेट्रोल व डीजल किस कीमत पर मिल रहा है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की कमी आई है, इससे यहां पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल मंगलवार को 13 पैसे की कमी के साथ 66.58 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
कोलकाता की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे की कमी के साथ 76.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 23 पैसे की गिरावट के साथ 68.94 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, मुंबई की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 79.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 14 पैसे की गिरावट के साथ 69.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
चेन्नई की बात करें, तो यहां भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी आई है। यहां पेट्रोल 12 पैसे की कमी के साथ 76.44 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 14 पैसे की गिरावट के साथ 70.33 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर को देखें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 77.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आइए अब दिल्ली से सटे शहर नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल का भाव जानते हैं। नोएडा में आज मंगलवार को पेट्रोल का भाव 75.15 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 66.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गुरुग्राम में आज पेट्रोल 73.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।