इन 5 डिफरेंट लुक से बरकरार रखें अपना स्टाइल स्टेटमेंट, आइये जानें

लड़कियों को सबसे बड़ी चिंता हमेशा अपने लुक को लेकर रहती है। अलग-अलग लुक पाने की इच्छुक लड़कियां हमेशा कन्फूजन में रहती हैं। फैशनपरस्तो की मानें तो आपकी स्टाइल आपके पहनावे पर निर्भर करती हैं, इसलिए ये जानना जरूरी है कि कौनसी ड्रेस से आप कैसा लुक पा सकती हैं। हम आपको बताएगें ऐसे 5 अलग-अलग लुक जिनसे आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रख सकतीं हैं।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

साड़ी लुक

साड़ी लुक किसी भी लड़की की पसंद बन सकती है। हैंड प्रिटेंड अबस्ट्रैक्ट साड़ी के साथ आप बहुत सारी ज्वैलरी कैरी कर सकती है। लंबे डैंगलर और ढेर सारे कड़े पहनकर आप खूबसूरत लग सकती हैं। मेसी बन और कम मेकअप में आपका लुक परफेक्ट दिखेगा।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

कुर्ती लुक

ऑफिस के लिए कुर्ते का कोई ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन ढूंढ रही हैं, तो अपने वॉर्डरोब में स्ट्राइप्स वाले कुर्ते शामिल करें। लॉन्ग हो या अनारकली कुर्ते आपको इसमें हर तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

टॉप लुक

अगर आपको टॉप पहनना पसंद है तो कॉटन, रेयॉन और शिफॉन के टॉप पहनें। ये फ्रेबिक आपको लाइट फील देंगे। साथ ही उमस के कारण होनेवाली असहजता में भी राहत देंगे।

बॉटम्स लुक

चाहे पलाज़ो हो या क्यूलॉट्स या लैगिंग्स आप स्ट्राइप्स वाले अलग-अलग तरह के बॉटम्स कैरी करके स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। इससे आपके रेग्युलर लुक को ब्रेक मिलेगा और आप दिखेंगी सबसे अलग।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

जींस और पैंट्स लुक

एंकल जींस या कैप्री और एंकल फिट पैंट्स भी अच्छा ऑप्शन हैं। आजकल अलग-अलग फैब्रिक में पैंट्स आती हैं, आप ऐसा फैब्रिक चुनें, जो इस उमस भरे मौसम में राहत देनवाला हो। आप अपनी पुरानी डेनिम को नीचे से फोल्ड करके भी पहन सकती हैं। इससे आपको डिफरेंट लुक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button