इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ आज ही के दिन पहले ही ओवर में ली थी हैट्रिक….
Irfan Pathan Hat-trcik: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2006 की शुरुआत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले ड्रॉ हो चुके थे। वहीं, तीसरे मैच के पहले दिन जो हुआ वो आज तक क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। जी हां, आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था।
टेस्ट मैच के पहले ओवर में मीडियस पेस गेंदबाज इरफान पठान ने लगातार तीन गेंदों पर तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी एक गेंदबाज ने पारी के पहले ओवर में हैट्रिक अपने नाम की है। यहां तक कि इसके बाद भी कोई गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से हैट्रिक नहीं ले पाया है। ऐसे में 14 साल के बाद भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दरअसल, राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 29 जनवरी को तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी थी। पहले ओवर के लिए गेंद इरफान पठान के हाथ में थमाई गई थी जो स्विंग के लिए जाने जाते थे। इरफान पठान ने भी कमाल कर दिखाया। इरफान पठान के पहले ओवर की पहली 3 गेंदें बाएं हाथ के बल्लेबाज सलमान बट ने खेल लीं, लेकिन चौथी गेंद पर वे पहली स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच आउट हो गए।
इसके बाद इरफान पठान ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान टीम के कप्तान यूनिस खान को एक अंदर आती गेंद पर lbw आउट कर दिया। अब इरफान पठान हैट्रिक पर थे। उनके सामने मोहम्मद यूसुफ थे, जिन्हें हैट्रिक होने से बचानी थी, लेकिन इरफान पठान ने एक और अंदर की तरफ आती गेंद पर उनको क्लीन बोल्ड कर दिया और अपने करियर की पहली हैट्रिक ले ली। भारत के लिए ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक थी।
हैट्रिक चली गई बेकार
भारत के लिए सबसे पहले हैट्रिक लेने का कमाल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने किया था। हरभजन ने 2001 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को आउट कर हैट्रिक ली थी। वहीं, इरफान पठान ने 5 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी, लेकिन इरफान पठान की ये हैट्रिक पानी में मिल गई थी, क्योंकि भारत को उस मैच में 341 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 25 वर्षीय इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 विकेट चटकाए हैं, जबकि बतौर बल्लेबाज 1105 रन बनाए हैं। इसके अलावा 120 वनडे इंटरनेशनल मैचों में इरफान पठान के नाम 173 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि बतौर बल्लेबाज इरफान पठान ने 1544 रन बनाए हैं।
साथ ही साथ इरफान पठान ने भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं और आखिर में बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए हैं। पठान ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2012 में खेला था, जब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में उतरे थे।