एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट होगा पेश…
एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश होने जा रहा है। बजट के अलावा एक फरवरी का दिन आम लोगों के लिए कुछ बदलाव लेकर आ रहा है। वह इसलिए क्योंकि एक फरवरी 2020 से कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों में बैंकिंस सर्विसेज, LIC पॉलिसी और रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं। आज हम आपको इन्हीं सब बदलावों की जानकारी देने जा रहे हैं, ताकी आप इन बदलावों के लिए पहले से तैयार रह सकें।
बंद होंगी LIC की ये स्कीम्स
भारतीय जीवन बीमा निगम एक फरवरी से अपनी 23 योजनाओं को बंद करने जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में इरडा (IRDAI) ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस व राइडर्स को बंद करने के लिए कहा था, जो कि नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुसार नहीं थे। पहले इन उत्पादों को बंद करने की लास्ट डेट 30 नंवबर 2019 थी, जिसे 31 जनवरी 2020 तक बढ़ाया गया है।
एलआईसी द्वारा जिन योजनाओं को बंद किया जा रहा है, उनमें एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान, एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल, एलआईसी न्यू जीवन आनंद, एलआईसी अनमोल जीवन-II, एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान, एलआईसी जीवन लक्ष्य, एलआईसी जीवन तरुण, एलआईसी जीवन लाभ प्लान, एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान, एलआईसी आधार स्तंभ, एलआईसी आधार शिला, एलआईसी जीवन उमंग, एलआईसी जीवन शिरोमणि, एलआईसी बीमा श्री, एलआईसी माइक्रो बचत, एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप), एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर), एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश, एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान) और एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान शामिल हैं।
बंद हो जाएंगे ये ATM कार्ड
एक फरवरी से पोस्ट ऑफिस के मैग्नेटिक कार्ड बंद हो जाएंगे। गौरतलब है कि डाक विभाग ने अपने बचत खाताधारखों से 31 जनवरी तक मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को अधिक सुरक्षित नए ईएमवी चिप बेस्ड कार्ड से बदलवाने और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाले ग्राहकों का कार्ड बंद हो सकता है। इन एटीएम कार्ड्स को पोस्ट ऑफिस की घरेलू ब्रांच में जाकर बदलवाया जा सकता है।
रसोई गैस सिलेंडर के बदलेंगे दाम
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के नए दाम जारी होते हैं। वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में परिवर्तन के अनुसार ये दाम तय किये जाते हैं। इससे पहले एक जनवरी को गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की तेजी आई थी। रसोई गैस के साथ ही महीने की पहली तारीख को विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव होता है। इस समय गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर 714 रुपये में मिल रहा है। पिछले पांच महीनों की बात करें, तो इसकी कीमत में 139.50 रुपये की तेजी आई है।
ब्याज दरें तय करेगा RBI
भारतीय रिज़र्व बैंक की छह फरवरी को समीक्षा बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय बैंक नई रेपो रेट जारी करेगा। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि खुदरा महंगाई के चलते आरबीआई बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला ले सकता है।
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल
बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। अर्थात 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल के कारण और 2 फरवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इससे तीन दिन तक बैकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।