भारत में 8 फरवरी को OnePlus डिवाइस Concept One को लांच करेगी

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपने सबसे आधुनिक डिवाइस कॉन्सेप्ट वन (Concept One) के वर्ल्ड टूर का एलान किया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2020 में पेश किया था।

वर्ल्ड टूर के दौरान कंपनी इस फोन का प्रमोशन भारत, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के साथ कई देशों में करेगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉन्सेप्ट वन का टूर 5 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलेगा।

  • पेरिस और फ्रांस- 5 फरवरी
  • नॉर्थ अमेरिका- 6 फरवरी
  • कोलजन और जर्मनी- 7 फरवरी
  • भारत- 8 फरवरी
  • एम्स्टरडैम और द नीदरलैंड- 12 फरवरी
  • मैकलेरन एचक्यू, वॉकिंग और यूके- 13 फरवरी
  • हेलसिंकी (Helsinki) और फिनलैंड- 17 फरवरी
  • कोपेनहैगन (Copenhagen) और डेनमार्क- 19 फरवरी
वनप्लस भारत के दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू शहर में इस फोन को शोकेस करेगा। इन तीनों शहरों में मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से लोगों को इस फोन की जानकारी दी जाएगी।
हालांकि, लोगों को इस फोन को देखने के लिए अपनी एंट्री रजिस्टर करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को दिल्ली के OnePlus Experience Store, मुंबई के Phoenix Mall और बेंग्लुरू के Brigade Road पर जाना होगा। इन सेंटर पर लोगों सभी तरह की जानकारी मिलेगी।
वनप्लस कॉन्सेप्ट वन मॉडल में इस्तेमाल होने वाली तकनीक McLaren 720एस स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है। इस कार को खास हार्ड-टॉप के साथ बनाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ग्लास का उपयोग हुआ है। इसके अलावा लोगों को इस डिवाइस में लैदर पैनल मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने कॉन्सेप्ट वन से पहले अपने स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर कई प्रयोग किए हैं, जिनमें बैम्बू, वूड, केवलर फ्रॉस्टेड और ग्लास का उपयोग हुआ हैं।
कॉन्सेप्ट वन की बात करें तो इसका बैक पैनल सिर्फ कैमरा को ही नहीं बल्कि लैदर को भी हाइड करता है। वहीं, वनप्लस से पहले किसी भी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button