फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलेगा सैमसंग Galaxy M30s अब 2000 रूपए की स्पेशल छुट भी:
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए51 की लॉन्चिंग के साथ ही अपने Galaxy M30s (रिव्यू) स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy M30s को नई कीमत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस की नई कीमत 12,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 13,999 रुपये थी। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिल रहा है जिसकी कीमत पहले 16,999 रुपये थी। सैमसंग ने अपने इस फोन में यह पहली कटौती की है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस फोन में नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है। वहीं, यूजर्स को इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे वह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकेंगे।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, यूजर्स 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलईटी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, ग्राहकों को इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलेगा।