रेलवे, एजुकेशन और हेल्थ के लिए उठाए जाएंगे ये कदम
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट की घोषणा की जा रही है। निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी, 2020 को इस बजट में तमाम तरह की योजनाओं के बारे में बता रही हैं और कई घोषणाएं कर रही हैं। पिछले 10 वर्षों में सबसे कमजोर ग्रोथ वाले इस वर्ष में यह बजट काफी जरूरी है। यहां हम आपको इस बजट की कुछ खास बातों के बारे में बता रहे हैं जो कि एक किसान से लेकर आम आदमी और व्यापारियों के लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखती हैं।
रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर
रेलवे के बगल में सोलर पैनल लगेंगे।
मानव-रहित रेलवे क्रासिंग को खत्म किया।
27 हजार किमी ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन।
तेजस ट्रेन और भी शुरू की जाएंगी, जो जरूरी पर्यटक जगहों को जोड़ेंगी।
नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी, गैस ग्रिड लें 27 हजार किमी तक बढ़ेगी।
जल विकास मार्ग को पूरा किया जाएगा। 22000 करोड़ एनर्जी सेक्टर को दिए।
उड़ान स्कीम को सपोर्ट करने के लिए और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
चेन्नई-बेंगलोर हाइवे शुरू हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई के बीच हाइवे शुरू होगा।
100 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर फंड।
भारत को मोबाईल हब बनाएंगे।
550 रेलवे स्टेशन पर Wi-Fi शुरू किये गए
एजुकेशन
शिक्षा स्तर के लिए FDI लाया जाएगा।
डिप्लोमा के लिए 150 नए संस्थानों की शुरुआत।
कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान।
शिक्षा स्तर के लिए FDI लाया जाएगा।
स्टडी इन इण्डिया प्रोग्राम लाया जाएगा।
सरस्वती सिन्धु यूनिवर्सिटी का ऐलान।
नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव।
नई शिक्षा नीति लाई जाएगी।
पिछड़े छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री की सुविधा होगी।
150 उच्च-शिक्षा के संस्थान मार्च तक शुरू करेंगे।
आर्थिक विकास और स्वास्थ्य
आर्थिक विकास पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा निवेश क्लीयरेंस सेल बनाया जाएगा।
पाइप-पानी देश के हर घर पहुंचे, हर घर को साफ पानी देने का लक्ष्य।
नमक वाले पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।
TB हारेगा देश जीतेगा कैंपेन को सफल बनाएंगे।
2025 तक देश को TB मुक्त करेंगे।
5 नए तरीके के टीकाकरण कार्यक्रम शुरू।
जहां आयुष्मान पैनल वाले अस्पताल नहीं है, वहां फोकस किया जाएगा। आयुष्मान स्कीम में AI का होगा इस्तेमाल।
सैनिटेशन के लिए मिशन इन्द्रधनुष को बढ़ाया गया है।
स्वच्छ भारत के कई कार्यक्रम लॉन्च किए गए हैं।