देहरादून अस्पताल में अब नई बिल्डिंग में होगी मेडिसिन व सर्जरी की ओपीडी
दून अस्पताल में मेडिसिन व सर्जरी की ओपीडी भी अब नई बिल्डिंग में होगी। नई ओपीडी बिल्डिंग में सर्जरी प्रथम व मेडिसिन विभाग तृतीय तल पर शिफ्ट किया गया है। पुरानी बिल्डिंग में अब केवल हड्डी रोग विभाग की ही ओपीडी चल रही है। इसे भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि एमसीआइ के मानकों को पूरा करने के लिए पुरानी बिल्डिंग में वार्ड बनाकर बेड की संख्या पूरी की जानी है। इसके चलते सभी ओपीडी अगले कुछ दिनों में नई बिल्डिंग में शिफ्ट होनी हैं।
अब सर्जरी व मेडिसिन की ओपीडी नई बिल्डिंग में चलेगी। सर्जरी प्रथम, जबकि मेडिसिन ओपीडी तृतीय तल पर होगी। इसके बाद हड्डी रोग विभाग की भी ओपीडी जल्द शिफ्ट होगी। दंत रोग, मनोरोग, नेत्र रोग, बाल रोग व चर्म रोग की ओपीडी पहले ही नयी बिल्डिंग में चल रही हैं।
बता दें, दून अस्पताल व दून महिला अस्पताल को पांच साल पहले मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट हैं। इसके मुताबिक पहले साल 300 बेड के अस्पताल के साथ शुरुआत की गई। पर अब पांचवें वर्ष के लिए 650 बेड की जरूरत है।
कुछ दिन पहले एमसीआइ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। इसमें उसने बेड की कमी भी इंगित की थी। ऐसे में तमाम ओपीडी नयी बिल्डिंग में शिफ्ट कर जगह बनायी जा रही है। इसके अलावा प्रशासनिक ब्लॉक भी नयी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।
148 ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
मारवाड़ी युवा मंच व नारायणी डायग्नोस्टिक्स सेंटर की ओर से वरुण कार्डियो डायबिटीज क्लीनिक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ.एसके वरुण, डॉ.विशाल एच शर्मा, डॉ.पल्लवी सिंह, डॉ.संजीव कुमार झा व डॉ.ज्योत्सना झा ने 148 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में रोगग्रस्त पाए गए लोगों में दवाएं भी वितरित की गईं। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, नितिन गर्ग, अविनाश, भूपेंद्र, मनोज कुमार, विश्वजीत, रजनीश व अन्य लोग मौजूद रहे।