सर्दियों में बीटरूट का ऐसे करे इस्तेमाल, चेहरे में आएगा नया निखार
सर्दियों में स्किन को अतिरिक्त देखभाल की जरुरत पड़ती है ऐसे में हम कई तरह की ब्यूटी केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन अब और नहीं आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है एक ऐसी क्रीम जिसे आप घर पर बना सकती है और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन का निखार जाग उठेगा। जी हाँ हम बात कर रहे है बीटरुट क्रीम की जिसे आप घर पर बना सकते है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसका तरीका ……
इसे बनाने के लिए सामग्री :
विटामिन ई कैप्सूल – 1
एक मध्यम साइज बीटरूट
बादाम का तेल – आधा चम्मच
एलो वीरा जेल – 2 चम्मच
इसके बनाने के लिए एक बाउल में विटामिन ई कैप्सूल एलो वीरा जेल और बादाम तेल को अच्छे से मिला ले जब तक की ये सफ़ेद रंग का न हो जाए अब इसमें बीटरूट को कद्दूकस कर इसके रस को निकल ले और 2 चम्मच रस को इस मिश्रण में मिला ले जब ये अच्छी तरह से मिल जाए तो इसे एक डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दे , इसे इस्तेमाल करते समय यदि आपको लगे की बीटरूट ज्यादा रंग छोड़ रहा है तो इसमें जेल की मात्रा को मिलकर लगा सकते है
इसे रात में इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।