U19 World cup में शिखर धवन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया कोई बल्लेबाज, बनाए थे सबसे ज्यादा रन
U19 World cup 2020 में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और अब खिताबी जीत के लिए भारत का सामना पहली बार विश्व कप में जगह बनाने वाली टीम बांग्लादेश के साथ होगा। भारत पहली बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता अर्जित की है टीम को ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने।
सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल पर सबकी नजर फाइनल में भी टिकी रहेगी कि वो क्या कमाल करते हैं। वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि यशस्वी शायद इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें, लेकिन अंडर 19 विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर है और इसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
शिखर धवन हैं अब भी नंबर वन
शिखर धवन आइसीसी के टूर्नामेंट में भारत के लिए जमकर रन बनाते आए हैं और ये बात उन्होंने साल 2004 में ही साबित कर दी थी। उस साल शिखर धवन ने भारत के लिए अंडर 19 टीम की तरफ से खेला था और खूब रन बनाए थे। साल 2004 में खेले गए विश्व कप में धवन के बल्ले से कुल 505 रन निकले थे। अंडर 19 विश्व कप टूर्नामेंट में ये अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज की तरफ से बनाया गया सबसे ज्यादा रन है और ये रिकॉर्ड अब तक धवन के नाम पर ही दर्ज है।
इसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है और इस विश्व कप में भी शायद ही ये रिकॉर्ड कोई तोड़ पाए। हालांकि यशस्वी जयसवाल ने इस सीजन में अब तक कुल 312 रन बनाए हैं, लेकिन धवन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें फाइनल में 193 रन बनाने होंगे जो आसान नहीं दिखता। भारत की तरफ से U19 world cup में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं। उन्होंने साल 2018 में 372 रन बनाए थे जबकि सरफराज खान ने साल 2016 में 355 रन बनाए थे और वो तीसरे स्थान पर हैं।
U19WC में भारत की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप छह बल्लेबाज
-शिखर धवन – 505 रन (2004)
-शुभमन गिल – 372 रन (2018)
-सरफराज खान – 355 रन (2016)
-चेतेश्वर पुजारा – 349 रन (2006)
-रवनीत – 340 रन (2000)
-यशस्वी जयसवाल – 312रन (2020)*