बहन के साथ छेड़खानी करते थे बदमाश, भाई ने किया विरोध तो गोलियों से भूना
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजिबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों का कहना है कि बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक और उसकी मां के साथ मारपीट की गई थी. शिकायत दर्ज कराइ गई थी. अब छेड़खानी करने वालों ने ही युवक की गोली मारकर हत्या की है.
मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लेन-देन में हत्या की बात कह रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है और जांच शुरू कर दी. घटना शनिवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी में तक़रीबन आधा दर्जन बदमाशों ने लोनी के बेहटा निवासी सलीम को गोलियों से भून दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे, किन्तु तब तक बदमाश फरार हो गए.
आसपास के लोग इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल हमलावरों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.