गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक का किया आयोजन…
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक होने जा रही है। ये बैठक भारत के वीर फंड की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई है। भारत के वीर फंड गृह मंत्रालय की पहल है। इस बैठक में शामिल होने के लिए बीएसएफ के महानिदेशक, विवेक कुमार जौहरी और सीआरपीएफ के महानिदेशक, एपी महेश्वरी गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं।
बता दें कि गृह मंत्रालय की तरफ से शहीद जवानों के परिवार के लिए पैसा जुटाने के लिए भारत के वीर फंड की शुरुआत की गई थी। इसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल पर शहीद जवानों की डिटेल्स होती हैं और सीधे शहीद के परिवार की मदद भी की जा सकती है। डोनेशन देने के साछ ही ऑनलाइन ट्रांसफर के साथ यूपीआई के जरिए भी पेमेंट की जा सकती है।