तुला राशि वालों को बिजनेस के नए प्लान मिलेंगे, आज के ज्योतिष टिप्स….

Career Horoscope 19 Feb 2020: राशिफल की मदद से आप जान सकते हैं कि आज का दिन आपके करियर, बिजनेस या ​शिक्षा के क्षेत्र में कैसा रहेगा। करियर, बिजनेस और शिक्षा से जुड़े इस विशेष राशिफल में दिए गए सुझावों की मदद से आप अपने दिन को और बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं 19 फरवरी 2020 का करियर राशिफल।

मेष: कारोबार में आज आप उत्साहित रहेंगे। भाग्य की अनुकूलता आपको उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। कार्य क्षेत्र संबंधी यात्राएं हो सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग शोध, रचनात्मकता और अध्यात्म से स्वयं को जोड़ने की कोशिश करेगा और उसकी गहराई को पहचान पाएगा। कम्युनिकेशन से जुड़े कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी जरूरतमंद महिला को भोजन कराएं।

वृष: कारोबार में आपकी पहचान के क्षेत्र से आपको नई कार्य योजनाओं का दिशानिर्देश मिल सकता है। व्यापारी वर्ग को पुराना रुका हुआ पैसा अचानक प्राप्त हो सकता है। अपने धन के नवीन निवेश के बारे में अभी विचार ना करें। हनुमान जी की राम दरबार सहित पूजा करें।

मिथुन: कार्यक्षेत्र या व्यापार में नई योजनाएं आपके सामने आ सकती हैं किंतु निर्णय लेने के लिए आज का दिन उत्तम नहीं है। आज अपने प्रयासों से आप अपने पुराने कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे। परामर्श, शोध और वाणी के व्यवसाय से जुड़े लोग और विद्यार्थी के लिए आज अच्छा दिन है। भगवान गणपति का पूजन करें और सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं।

कर्क: आप व्यवसाय से जुड़े हैं अथवा नौकरी से, आपको अपने मन को संतुलित रखकर कार्य करना होगा। जो व्यापारी वर्ग अपने कारोबार के लिए विदेश से जुड़ा है, उनको आज लाभ का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स, संगीत और रचनात्मकता के क्षेत्र में विशेष गति मिलेगी और सफलता प्राप्त होगी। सूर्य देव को जल चढ़ाएं, शनि मंदिर में दीपक जलाएं।

सिंह: आज उत्साह और पराक्रम से भरे हुए रहेंगे। साझेदारी की योजनाओं से लाभ के अवसर मिल सकते हैं। प्राच्यविद्या, फाइनेंस और फूड इंडस्ट्री से जुड़े विद्यार्थी आज कुछ नया कर पाएंगे। भगवान शंकर को जल चढ़ाएं और शिव परिवार का पूजन करें।

कन्या: कार्यक्षेत्र में आज आपकी पहचान बढ़ेगी। आपके कार्य की सराहना होगी। फोटोग्राफी, सिविल इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यवसायी और व्यापारी आज अपने कार्य का पुनः निरीक्षण करेंगे। राम दरबार का पूजन करें।

तुला: व्यापारी वर्ग के लिए कारोबार में अच्छा दिन है। नई योजनाएं आपके समक्ष आएंगी, सोच—समझकर समय लेकर निर्णय लें। आपको अपने कारोबार में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का सहयोग मिलेगा। पक्षियों को ज्वार और बाजरा खिलाएं।

वृश्चिक: आज आप उत्साह से भरे रहेंगे। आपकी वाणी ओजस्वी होगी। यदि आप परामर्श, अध्यापन और अन्य किसी वाणी से जुड़े कार्य में हैं, तो आज सफलता के लिए अच्छा दिन है। भाग्य से अनुकूलता मिलेगी। भगवान गणपति का पूजन करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।

धनु: कार्यक्षेत्र में यदि आप अपने विवेक का प्रयोग करेंगे, तो आज अनुकूलता से भरा दिन होगा। रचनात्मकता, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रोग्रामिंग से जुड़े विद्यार्थी यदि अनावश्यक समय बर्बाद ना करें, तो उनके लिए बहुत अच्छा दिन है। नई योजनाओं और समझौतों पर हस्ताक्षर करने से पहले सोच-विचार लें। मां लक्ष्मी का भगवान विष्णु सहित पूजन करें।

मकर: यदि कार्यक्षेत्र संबंधी किसी यात्रा का अवसर है, तो उसके सभी पहलुओं पर विचार कर लें। दूर क्षेत्रीय तथा विदेश से जुड़ी योजनाओं में लाभ के अवसर बने हैं किंतु नवीन व्यय को आज टाल दें। आज धन के आने की प्रतीक्षा करें। हनुमान जी का राम दरबार सहित पूजन करें।

कुंभ: रचनात्मकता, सिल्वर स्क्रीन, संगीत तथा कला से जुड़े हुए विद्यार्थी और व्यवसायियों के लिए आज अच्छा दिन है। आज दीर्घकालीन योजनाएं बन सकती हैं। मां भगवती के गुणात्मक रूप का पूजन करें।

मीन: कार्यक्षेत्र में अपने व्यवहार को नियंत्रित रखें। व्यवसाय अथवा कार्यक्षेत्र कहीं से भी जुड़े हों, जल्दबाजी में कोई फैसला न करें। भूमि और भवन निर्माण से जुड़े व्यापारियों को पुराने खर्च अथवा सौदों से लाभ हो सकता है। शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं तथा सूर्य देव को जल चढ़ाएं।

Related Articles

Back to top button