जापान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार डायमंड प्रिंसेज पर सवार तीसरे यात्री की हुई मौत

जापान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार डायमंड प्रिंसेज पर सवार तीसरे यात्री की मौत हो गई। मौत का कारण न्‍यूमोनिया था। एनएचके वर्ल्‍ड जापान के अनुसार, मंत्रालय की ओर से यह स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है कि 80 आस-पास की उम्र वाले पीड़ित शख्‍स कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं। क्रूज जहाज से हटाकर उसका इलाज अस्‍पताल में कराया गया।

क्रूज जहाज से हटाकर उसका इलाज अस्‍पताल में कराया गया। वह जापान का रहने वाला था। इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई कि पीड़ित की कोई जांच भी हुई या नहीं। बता दें कि इस क्रूज को वायरस के डर से अलग ही रखा गया था फिर भी संक्रमण इस कदर बढ़ रहा है।

क्रू मेंबर्स समेत 634 यात्री कोरोना वायरस के लिए टेस्‍ट में पॉजीटिव पाए गए। पिछले गुरुवार को दो अन्‍य यात्री की मौत हो गई थी। दोनों की ही उम्र 80 से अधिक थी।

Related Articles

Back to top button