दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का बढ़ता जा रहा प्रकोप, कुल 763 केस दर्ज
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चीन के बाद दुनिया का यह दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 763 केस दर्ज हो चुके हैं। देश ने कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। एक सप्ताह से भी कम समय में 700 से अधिक मामले सामने आए हैं। दक्षिणी शहर में एक धार्मिक संप्रदाय से यह संक्रमण तेजी से फैला है। रविवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कोरोना को लेकर देश में अलर्ट जारी कर दिया। मून ने कहा कि संक्रमण की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। मून ने अपनी कैबिनेट की बैठक के बाद यह ऐलान किया।
द. कोरिया ने दो और मौत की पुष्टि
दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोना से दो और मौतों की पुष्टि की है। रविवार को कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आए थे। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी शहर डुएगू में शिनचोनजी चर्च ऑफ जीसस नए संक्रमणों में 75 लोग शामिल हैं। चर्च के सैकड़ों सदस्य अब संक्रमित हो चुके हैं, जिसकी शुरुआत 61 वर्षीय महिला से हुई थी। 25 लाख की आबादी के साथ दक्षिण कोरिया का कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा सबसे बड़ा शहर हैं। इस शहर में कोरोना से प्रभावित कुल संख्या 247 हो गई है। उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत का संकट काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी।