Share Market निफ्टी आज 1.01 फीसद या 119.40 अंक की गिरावट के साथ 11678.50 पर हुआ बंद
स्टॉक मार्केट आज बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 0.97 फीसद या 392.24 अंक की भारी गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 39,760.39 अंक तक गया। सेंसेक्स आज 86.31 अंक की गिरावट के साथ 40,194.89 पर खुला था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी आज बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आज 1.01 फीसद या 119.40 अंक की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ है। दिन भर के कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 11,639.60 अंक तक गया। निफ्टी आज 59.35 अंक की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला था।
शेयर बाजार में बुधवार को यह गिरावट कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के चलते आई है। चीन के बाहर इटली, साउथ कोरिया और मध्य एशिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों और वायरस से हो रही मौतों की चिंताजनक संख्या को देखते हुए वैश्विक ग्रोथ को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। यही कारण है कि निवेशक इस समय इक्विटी बाजारों में निवेश करने से बच रहे हैं। भारतीय शेयर बाजारों में भी उच्चतम स्तर से पांच फीसद से अधिक की गिरावट आई है। शेयर बाजारों ने जनवरी में उच्चतम स्तर को छुआ था।
यस बैंक के शेयर में आया सबसे ज्यादा उछाल
पचास शेयरों वाले निफ्टी के शेयरों में बुधवार को सबसे ज्यादा उछाल YES BANK में 4.98 फीसद, STATE BANK OF INDIA में 0.41 फीसद, INFRATEL में 0.14 फीसद, HCL TECHNOLOGIES में 0.14 फीसद और BRITANNIA में 0.11 फीसद आया है।
गेल में आई सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी-50 के शेयरों में बुधवार को सबसे ज्यादा गिरावट GAIL में 5.13 फीसद, SUN PHARMA में 3.83 फीसद, TATA MOTORS में 3.60 फीसद, GRASIM में 2.83 फीसद और HINDALCO में 2.64 फीसद आई है।
सारे सेक्टोरल सूचकांक गिरावट के साथ हुए बंद
शेयर बाजार में बुधवार को सभी 11 सेक्टोरल सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी ऑटो में 2.15 फीसद देखने को मिली। वहीं, सबसे कम गिरावट निफ्टी बैंक में 0.41 फीसद देखने को मिली है।