हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद…

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 143.30 अंक गिरकर 39,745.66 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक कमजोर होकर 11,633.30 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज सुबह सेंसेक्स 58.84 अंक की बढ़त के साथ 39,947.80 पर खुला, जबकि निफ्टी आज करीब 17 अंक की गिरावट के साथ 11,661.25 पर खुला। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,947.80 अंकों के उच्चतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया, वहीं कारोबार के दौरान एक बार यह गिरकर 39,423.27 अंकों के न्यूनतम स्तर तक गया।

 

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई। एचसीएल टेक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर चढ़ गए। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2019 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया गया है।

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जोरदार बिकवाली से भी खुदरा निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह एफपीआई ने शुद्ध रूप से 6,812.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान के निक्की में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई। वहीं चीन के शंघाई और हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ रहा।

Related Articles

Back to top button