दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग, संसद में विपक्ष का हंगामा
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया है। दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदन में विपक्ष द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली हिंसा में केंद्र सरकार की कथित विफलता पर इस्तीफा मांगेगी। बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दोनों सदनों के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए शुरू हुआ था। उस समय सदन में सीएए पर विरोध देखा गया। यह बजट सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा।।
Parliament Budget Session LIVE Updates:
– लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हंगामा जारी है। लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि जिन लोगों ने 1984 में 3000 लोगों के मारे जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, वही लोग आज यहां हंगामा कर रहे हैं। मैं इस रवैये की कड़ी निंदा करता हूं।
– दिल्ली हिंसा को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसद हंगामा कर रहे हैं।