कुमाऊं विवि के सात मार्च को प्रस्तावित दीक्षा समारोह में 2717 छात्रों को दी जाएगी डिग्री

कुमाऊं विवि के सात मार्च को प्रस्तावित दीक्षा समारोह में 2717 छात्रों को डिग्री दी जाएगी, जबकि मेधावियों में 53 को गोल्ड मेडल, पांच को सिल्वर व चार को ब्रांज मेडल दिए जाएंगे। पहली बार खेलों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाली मीनू शर्मा व मेहरा अधिकारी को महाराणा प्रताप गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।

विवि ने सोमवार को इस संबंध में सूची जारी कर दी। कुलपति प्रो. केएस राणा ने बताया कि पीएचडी की 150, पीजी की 5084, स्नातक की 33,347 डिग्रियां हैं। इसमें से 2717 को समारोह में डिग्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कला संकाय में 63 पीएचडी, एमए 2481, एमए योगा में 173, बीए में 20,690 डिग्रियां दी जाएंगी। साइंस फैकल्टी में 55 पीएचडी, एमएससी 1532, बीएससी में 4472, एमएससी में 1532 तथा बीएससी-एमएससी के अन्य विषयों समेत कुल 4923 डिग्रियां हैं। वाणिज्य संकाय में चार पीएचडी, एमकॉम 495, बीकॉम 3198, बीकॉम आनर्स 284 समेत कुल 3482, बीएड में 3504, एमएड के 55, प्रबंधन संकाय में 13 पीएचडी समेत एमबीए के विभिन्न कैटेगरी समेत कुल 263 डिग्री, तकनीकी संकाय में सात पीएचडी, 21 एमफार्मा, बी फार्मा 35, लॉ में पांच पीएचडी, समेत एलएलबी-एलएलएम के 418 डिग्री, विजुअल फैकल्टी में 32 डिग्रियां शामिल हैं।

लॉ कॉलेज के उद्घाटन छह को

कुमाऊं विवि के डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट का शुभारंभ छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे। कुलसचिव डॉॅ. महेश कुमार ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम अपराह्नï साढ़े तीन बजे स्वामी विवेकानंद भवन हरमिटेज नैनीताल में होगा।

Related Articles

Back to top button