भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने साड़ी पहनकर चलाया बल्ला, वीडियो वायरल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर मिताली राज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं. मिताली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से वह खास संदेश दे रही हैं.

37 साल की मिताली राज ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है, आपसे भी अधिक. यह आपको कभी भी फिट होने के लिए नहीं कहती. चलिए इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अनमोल चीज की शुरुआत करते हैं. और अपनी शर्तों पर जीना शुरू करते हैं.’

मिताली की इस वीडियो को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा है. मिताली ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन (6888) बनाने का रिकॉर्ड मिताली के नाम दर्ज है.
मिताली राज के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘मिताली ने मेरे जीवन पर बहुत प्रभाव डाला है, उन्होंने बताया है कि महिलाएं जो चाहे कर सकती हैं.’ एक अन्य ने लिखा, मिताली रूढ़ियों को तोड़ रही हैं.

https://twitter.com/its_Aruhi/status/1235462272413102082?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1235462272413102082&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fmithali-raj-playing-cricket-wearintg-saree-tspo-1-1169563.html

Related Articles

Back to top button