राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, आगे और घटेंगे दाम
कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखी गई है। क्रूड ऑयल का फ्यूचर भाव सोमवार को ट्रेडिंग खुलते ही करीब 30 फीसद गिर गया। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का कारण है क्रूड ऑयल वॉर। दरअसल, ओपेक प्लस की तेल के उत्पादन में कमी पर चल रही वार्ता फेल हो गई है। उधर सऊदी अरब ने तेल की कीमतों में बड़ी कटौती की है और अगले महीने से उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है। कच्चे तेल में इस गिरावट का सीधा असर आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ेगा। यही कारण है कि सोमवार को देश के कई बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में अच्छी-खासी कमी आई है।
राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल में 24 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यह 70.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल यहां 25 पैसे की गिरावट के साथ 63.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो कोलकाता में पेट्रोल सोमवार को 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल यहां 25 पैसे की गिरावट के साथ 65.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
मायानगरी मुंबई में भी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां पेट्रोल का भाव 24 पैसे की गिरावट के साथ 76.29 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, यहां डीजल 26 पैसे की गिरावट के साथ 66.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 73.33 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 67.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, जयपुर में सोमवार को पेट्रोल 74.37 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। नोएडा की बात करें, तो यहां पेट्रोल 72.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 63.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में पेट्रोल 70.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 62.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।