स्टॉक मार्केट भारी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी देखी गई जबरदस्त गिरावट…

स्टॉक मार्केट आज भारी गिरावट के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 626.42 अंक की गिरावट के साथ 36,950.20 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 36,388.28 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज सोमवार को 247.4 अंक की भारी गिरावट के साथ 10,742.05 पर खुला है। खबर लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 10,655.10 अंक तक गया। वहीं, यस बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में इसमें 30 फीसद तक का उछाल देखने को मिला।

बीएसई का सेंसेक्स सोमवार सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 3.01 फीसद या 1131.39 अंक की गिरावट के साथ 36,445.23 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 2.94 फीसद या 322.90 अंक की गिरावट के साथ 10,666.55 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी-50 में सिर्फ 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 45 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

शुरुआती कारोबार में यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के शेयरों का हाल-

निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में देखी जा रही है। यस बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 16.41 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 18.80 पर ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल (Bpcl) में 3.76 फीसद देखी जा रही है। यह 418.25 पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, निफ्टी-50 में सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी (Ongc) में 9.27 फीसद देखी जा रही है। यह 80.30 पर ट्रेंड करता दिखा।

भारतीय रुपया

भारतीय रुपया सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला है। यह एक डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट के साथ 74.03 पर खुला। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.78 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में भी रुपये में गिरावट देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button