बॉक्स ऑफिस: पांच दिन में ‘बागी 3’ ने 76.94 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ पर्दे पर तूफान मचाए हुए है। पहले ही दिन से फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर कर रही है। जिस स्पीड से फिल्म कलेक्शन कर रही है अगर उसी स्पीड से बिजनेस करती रही तो टाइगर बड़े आराम से 100 करोड़ पार कर सकते हैं।
जबरदस्त ओपनिंग के साथ रिलीज़ हुई ‘बाग़ी 3’ दूसरे हफ्ते में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म की अब तक की कमाई यानी पांच दिन की कमाई पर बात करें तो फिल्म ने 76.94 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। यानी सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। उम्मीद है फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपए कमा लेगी।
वीकेंड पर ज्यादाकर फिल्मों की कमाई में उछाल आता है ऐसे में अगर ‘बाग़ी 3’ इसी स्पीड से कमाती रही तो जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
फिल्म ने फ़िल्म ने पहले वीकेंड में 53.83 करोड़ का कलेक्शन किया। शुक्रवार को यानी रिलीज़ के दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की ओपनिंग की, शनिवार को 16.03 करोड़ और रविवार को 20.30 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में फ़िल्म ने वीकेंड में 53.83 करोड़ का कलेक्शन किया।
इसके के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई। सोमवार को फिल्म ने 9.06 करोड़ रुपए ही कमाए, हालांकि मंगलवार को फिर से फिल्म ने उछाल लिया और 14.05 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 76.94 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।