फलों की पेटियों में छुपाकर रखी गई दो करोड़ की चरस बरामद
पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप और पुलिस ने मिलकर झज्जर कोटली इलाके में दो करोड़ की चरस पकड़ी है। यह चरस दक्षिण कश्मीर से आई थी। जिसे एक ट्रक में रखी फलों की पेटियों में छुपाकर ले जाया जा रहा था।
कुल 73 पैकेट में रखी गई चरस की मात्रा 51 किलो बताई गई है। पुलिस ने ट्रक चालक इकबाल सिंह निवासी विजयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चरस की खेप को पंजाब लेकर जा रहा था।
पुलिस ने मंगलवार को झज्जर कोटली के पास नाका लगाया। यहां कश्मीर की तरफ से आ रहे ट्रक (जेके02वी-8028) रोका गया। एसओजी के पास ट्रक में चरस होने की पहले से जानकारी थी। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो इसमें फलों की पेटियों से पैकेट बरामद किए गए। पुलिस ने नगरोटा में भी इसी तरह से दो किलो चरस बरामद की है।
एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल ने बताया कि पुलिस की तरफ से नशा तस्करी को लेकर बड़ा अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह खेप दक्षिण कश्मीर से आई थी। जिसे पंजाब में लेकर जाना था। अभी इसमें कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।