भारत में WHO के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने कहा- कोरोना वायरस पर भारत सरकार की कार्रवाई से हुआ प्रभावित

भारत में WHO (World Health Organisation) के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की। बैठक के बाद  उन्होंने कहा कि हमारे पास भारत में और विशेष रूप से आईसीएमआर और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में बहुत अच्छी शोध क्षमता है। वे वायरस की पहचान करने में सक्षम हो गए हैं, अब भारत अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बना रहेगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रतिबद्धता बहुत प्रभावशाली रही है। यह एक कारण है कि भारत अभी भी काफी अच्छा कर रहा है। मैं बहुत प्रभावित हूं कि सभी संक्रमित लोगों को इकट्ठा कर लिया गया है। 

दरअसल, चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने अब करीब 150 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में लाखों लोग इससे संक्रमित हो गए हैं। वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 7,100 से अधिक हो गया है। वहीं,  भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक (मंगलवार 18 मार्च) कोरोना वायरस से 126 मामले की पुष्टि हो गई है।

Related Articles

Back to top button