भारतीय दंड संहिता किसी भी अपराध को ‘हेट क्राइम’ के रूप में परिभाषित नहीं करता : गृह मंत्रालय

संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। इसके साथ ही 1990 के दशक में घाटी छोड़ने वाले और वर्तमान में देश में निवास करने वाले कश्मीरी पंडितों की संख्या पर गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘वर्तमान में जम्मू में रहने वाले रजिस्टर्ड प्रवासी परिवारों की संख्या 43,618, दिल्ली-NCR में 19,338 व अन्य राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में 1,995 है | वहीं मतलब , कुल जनसंख्या 64,951 है। इसके साथ ही संसद में गृह मंत्रालय ने कहा भारतीय दंड संहिता किसी भी अपराध को ‘हेट क्राइम’ के रूप में परिभाषित नहीं करता है और इसलिए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ‘हेट क्राइम’ के तहत कोई डाटा नहीं रखता है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा भारत में आने वाले विदेशियों के आंकड़े उनके समुदाय के आधार पर निश्चिसत नहीं किए जाते हैं | फिलहाल 1 जनवरी 2015 से लेकर दिसंबर 2019 तक बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदायों के 25,782 व्यक्तियों को दीर्घकालिक वीजा दिया गया है। वहीं इस क्रम में आज राज्‍यसभा में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने देश भर के डॉक्‍टरों को धन्‍यवाद कहा। इसके साथ ही  उन्‍होंने सदन में कहा, ‘देशभर के डॉक्टर तमाम खतरों को मोल लेकर पूरी ईमानदारी के साथ जुटे हुए हैं, मुझे लगता है उनकी सराहना करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। वहीं मैं सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को आप सभी की ओर से धन्यवाद अदा करता हूं।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज शाम 6 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल सकते है और कोरोना वायरस पर चर्चा कर सकता है । इसके साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सदन में कहा, ‘हमने सुना है कि कोरोना वायरस, क्‍लोरोक्‍वीन (Chloroquine) को लेकर अमेरिका में अभी कोई रिसर्च किया जा रहा है। वहीं विस्‍तृत तौर पर वैज्ञानिक जांच ( scrutiny) के बाद मंजूरी दी गई है। यह मंजूरी मंत्रालय नहीं बल्‍कि ICMR में कार्यरत वैज्ञानिकों ने दिया है। इसके साथ ही  हम मरीजों के लिए बेहतर इलाज उपलब्‍ध कराने की अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’वहीं  उन्‍होंने आगे कहा, ‘ICMR के वैज्ञानिक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हो रही गतिविधियों के संपर्क में हैं। वहीं जहां तक रेट्रोवायरल ड्रग्‍स (retroviral drugs) का सवाल है, हम कुछ मरीजों पर इसका उपयोग कर रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button