कोरोना वायरस के कहर से बाहर से आने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों की बजौरा में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना से संक्रमित कोई भी संदिग्ध जिला में प्रवेश न कर सके।
इसी प्रकार की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था शीघ्र ही मनाली में भी शुरू की जाएगी। निगम दिन में तीन बार बस अड्डों को सैनिटाइज कर रहा है।
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने में यदि कोई सहयोग नहीं करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है और इस संबंध में पहले ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के कुछ स्वयं सहायता समूहों की ओर से सूती कपड़े के मास्क तैयार किए जा रहे हैं जो केवल 10 व 12 रुपये में लोगों को रेडक्रॉस स्टालों पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इन्हें सैनिटाइज कर बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है।